धमतरी। राज्य शासन द्वारा किए गए नवीन प्रशासनिक फेरबदल के तहत आज धमतरी जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह परिहार ने सोमवार की दोपहर धमतरी के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार संभालने के बाद एसपी परिहार ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और थानों व चौकियों की वर्तमान स्थिति तथा क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी ली।
नवपदस्थ एसपी परिहार ने कहा कि वे बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम और उनके त्वरित निराकरण की दिशा में सख्त और तेज़ी से काम करेंगे।
बता दें कि सूरज सिंह परिहार वर्ष 2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। इससे पहले वे कोरिया जिले में और नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पहले एसपी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही, वे राज्यपाल के एडीसी (ADC to Governor) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, नगरी एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी सुश्री मीना साहू, सुश्री मोनिका मरावी, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
धमतरी जिले की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सूरज सिंह परिहार के कंधों पर है, जिनसे जिलेवासियों को बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग की उम्मीदें हैं।
