धमतरी में घर के टॉयलेट में मिला तेंदुआ, छत फांदकर भागा, गांव में मची अफरा-तफरी!

धमतरी । रविवार को जिले के सोनामगर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उत्तम साहू के घर के शौचालय में तेंदुआ छिपा मिला। 1 जून की सुबह परिवार वालों ने जब टॉयलेट का दरवाज़ा खोलकर झांका तो एक बड़ी पूंछ दिखाई दी। किसी जंगली जानवर के होने की आशंका पर उन्होंने फौरन दरवाज़ा बंद किया और वन विभाग को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रामीणों को घर से दूर किया गया। चूंकि गांव के पास पहाड़ी इलाका है, इसलिए तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए एक एग्ज़िट रूट बनाया गया।

बाद में मुनादी करवाकर तेंदुए को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। सीसीटीवी जैसा वीडियो सामने आया है जिसमें तेंदुआ टॉयलेट से होते हुए आंगन में आया और फिर एक छत पर छलांग मारते हुए सड़क की ओर भागा।

कुछ ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ कुछ सेकंड के लिए उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन तुरंत दिशा बदलकर सीधे पहाड़ी की ओर चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

वन विभाग की ओर से रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। इस पूरी घटना के बाद गांव में दहशत तो है, लेकिन साथ ही राहत भी कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu