“धमतरी में सुशासन तिहार की धमक! 8500 से ज्यादा मांगों का हुआ समाधान, हितग्राहियों को मिली सौगातों की बौछार

धमतरी छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत जनसेवा की बेमिसाल मिसाल बनकर उभरे धमतरी जिले के भोथली और बेलरगांव (नगरी) में आयोजित हुए क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर। भोथली क्लस्टर में ग्रामीणों की 8503 मांगें और 178 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

इस शिविर में 14 ग्राम पंचायतों – जैसे बलियारा, सांकरा, डोडकी, कंडेल, बोडरा आदि – से ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और साथ ही योजनाओं से संबंधित सामग्री का वितरण भी किया गया।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सरकार की संवेदनशीलता को रेखांकित किया। वहीं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 39 समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड, वय वंदन योजना, श्रम कार्ड, पेंशन और राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी प्रकरण, आयुष्मान योजना और वय वंदन कार्ड के क्षेत्र में धमतरी राज्य में अग्रणी है। यहां किसान खेती के साथ पशुपालन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और उन्हें खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिविर में 30 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 को गृह प्रवेश की चाबी, 8 को नया राशन कार्ड, 5 दिव्यांग छात्रों को सहायक सामग्री, 191 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 9 को लर्निंग लाइसेंस, 5 को मछलीजाल, 8 चरवाहों को प्रोत्साहन राशि और 1 को श्रवण यंत्र दिया गया।

जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन, विधायक ओंकार साहू और रंजना साहू, एसडीएम पीयूष तिवारी, जनपद सीईओ दीपक ठाकुर समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और विभागीय अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गई।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu