छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन निवेश को बढ़ावा, पराली से बनेगा कंप्रेस्ड बायो-गैस

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन (ग्रीन फ्यूल) के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की रुचि लगातार बढ़ रही है। बैंगलुरु में आयोजित एक औद्योगिक बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से GPRS Arya Pvt. Ltd. के दीपक अग्रवाल ने मुलाकात कर इस दिशा में अपने प्रयासों की जानकारी दी।

दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से कंप्रेस्ड बायो-गैस (CBG) बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में CBG प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को फसल अवशेषों से अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

बेमेतरा में पहला CBG प्लांट तैयार

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने हाल ही में बेमेतरा जिले में इंडियन ऑयल के साथ मिलकर एक CBG प्लांट स्थापित किया है, जो जल्द ही पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करेगा। इस परियोजना की सफलता के बाद इसी मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना है।

हरित ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा और जैविक ईंधन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं और जैविक ईंधन उत्पादन को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

औद्योगिक निवेश में बढ़ रही रुचि

बैठक के दौरान उद्योग जगत के अन्य प्रतिनिधियों ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उत्सुकता जताई। राज्य में बढ़ते औद्योगिक अवसरों और सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं के चलते निवेशकों का रुझान ग्रीन एनर्जी, जैविक ईंधन और अन्य पर्यावरण अनुकूल उद्योगों की ओर बढ़ रहा है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36