जनपद पंचायत कुरुद के द्वितीय सम्मेलन में सात स्थायी समितियों के सभापति चुने गए

कुरुद। जनपद पंचायत कुरुद के सभाकक्ष में सोमवार को हुए द्वितीय सम्मेलन के दौरान सात स्थायी समितियों के सभापतियों का चयन किया गया। यह चुनाव एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी नभसिंह कोशले की देखरेख में संपन्न हुआ। अध्यक्ष गीतेश्वरी हेमंत साहू की उपस्थिति में कुल 23 जनपद सदस्यों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया।

सम्मेलन में उपाध्यक्ष सतीश जैन को शिक्षा समिति का सभापति चुना गया है। इस समिति में चित्रलेखा ध्रुव, ललीता भतपहरी, हिमांशु साहू और टेकराम साहू को सदस्य बनाया गया है। वहीं आनंद यदू को संचार एवं संकर्म समिति का सभापति नियुक्त किया गया है, जिसमें शकुंतला देवांगन, अनुराग साहू, रेखा साहू और ठाकुरराम साहू सदस्य होंगे।

एवन साहू को राजस्व एवं वन समिति का दायित्व सौंपा गया है। इस समिति में मनीषा साहू, डिकेश्वरी देवांगन, ठाकुरराम साहू और चंद्रशेखर साहू सदस्य के रूप में चुने गए हैं। महिला एवं बाल कल्याण समिति का नेतृत्व अब सिंधु बैस करेंगी। उनके साथ गंगा साहू, डिकेश्वरी देवांगन, हिमांशु साहू और अनुराग साहू समिति में शामिल होंगे।

चंद्रशेखर साहू को कृषि समिति का सभापति बनाया गया है, जिसमें उर्वशी बांधेकर, मनीषा साहू, दिलीप चक्रधारी और आनंद यदू को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं महेश ध्रुव को सहकारिता एवं उद्योग समिति का सभापति बनाया गया है, जिसमें टेकराम साहू, कुलेश्वरी साहू, उर्वशी बांधेकर और रूमान कुर्रे सदस्य होंगे।

काफी समय से यह समितियों का गठन लंबित था, जिससे जनपद के कामकाज में रुकावट आ रही थी। अब सभी समितियों के सभापति चुने जाने से जनपद के कार्यों में गति आने की उम्मीद है।

इस मौके पर तहसीलदार दुर्गा साहू, जनपद सीईओ अमित सेन, करारोपण अधिकारी राकेश ध्रुव, जनपद सदस्य लिली श्रीवास, बनीता सिन्हा समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36