Indusind Bank के शेयरों में 5% की जोरदार छलांग, जानिए बढ़त की असली वजह

रायपुर : Indusind Bank के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। लगभग 5% की उछाल के साथ शेयर करीब 40 रुपए चढ़कर 780 रुपए के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इस बढ़त ने बाजार में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुछ हफ्ते पहले तक इसमें तेज गिरावट का दौर चल रहा था।

दरअसल, यह उछाल बैंक की डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में हुई अकाउंटिंग विसंगति से जुड़ी एक बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट सामने आने के बाद देखने को मिला है। इस रिपोर्ट के अनुसार, बैंक को 30 जून 2024 तक 1,979 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जो कि पहले अनुमानित नुकसान से काफी कम है। यह रिपोर्ट 15 अप्रैल को बैंक को सौंपी गई, और बैंक ने जानकारी दी कि वह इस प्रभाव को अपनी वित्त वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट में शामिल करेगा।

पहले आई थी जोरदार गिरावट

गौरतलब है कि 10 मार्च को जब पहली बार बैंक की वित्तीय विसंगति की खबर सामने आई थी, तब एक ही दिन में 27% तक की गिरावट देखने को मिली थी। शेयर गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर 656 रुपए तक पहुंच गया था। कुछ ही दिनों में इसमें कुल मिलाकर 35% की गिरावट देखी गई, जिससे बैंक का 20,000 करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण साफ हो गया।

 आरबीआई ने दी थी स्थिरता की गारंटी

स्थिति को गंभीर होते देख भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। 15 मार्च को RBI ने बयान जारी कर कहा कि Indusind Bank की वित्तीय स्थिति स्थिर है, और उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 16.46% है, जो नियामकीय आवश्यकता से कहीं अधिक है।

तीसरी तिमाही में मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा

हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,402.33 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही से 39% कम है। पिछली बार यह आंकड़ा 2,301.49 करोड़ रुपए था। वहीं, इस अवधि में बैंक की राजस्व में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu

2
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us