नयी दिल्ली | भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
यह फैसला उस वक्त आया है जब पूरा देश सीमा पर हालात को लेकर चिंतित है और क्रिकेट फैंस का ध्यान अब मैदान से हटकर देश की सुरक्षा की ओर है। IPL 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर था और अब तक टूर्नामेंट में फाइनल समेत 16 मुकाबले बाकी थे, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए BCCI ने टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए टालने का फैसला किया है।
धर्मशाला मैच बना था पहला संकेत
इससे पहले गुरुवार रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया था। शुरुआत में कहा गया कि फ्लडलाइट्स की खराबी के चलते मैच रोका गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों और दर्शकों को मैदान से बाहर ले जाया गया। तभी से अटकलें तेज हो गई थीं कि IPL 2025 पर बड़ा असर पड़ सकता है।
BCCI अधिकारी ने कहा – ‘जब देश युद्ध की स्थिति में है, तब क्रिकेट नहीं खेल सकते’
PTI के हवाले से एक BCCI अधिकारी ने कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसी स्थिति से जूझ रहा है, तब क्रिकेट जैसे आयोजनों का आयोजन किया जाए। हमने सुरक्षा और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी है।”
इससे पहले IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि टूर्नामेंट जारी रहेगा, लेकिन स्थिति और भावनात्मक माहौल को देखते हुए शुक्रवार को यह निर्णय बदला गया।
अब क्या आगे होगा?
BCCI ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि IPL 2025 का शेष सत्र कब और कहां खेला जाएगा। बोर्ड परिस्थितियों की समीक्षा कर रहा है और आने वाले समय में नई तारीखों या आयोजन स्थल की घोषणा की जा सकती है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी PSL को UAE शिफ्ट करने का फैसला किया था।
IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, एक भावना है। लेकिन जब देश की सुरक्षा दांव पर हो, तब क्रिकेट से ज़्यादा ज़रूरी देश का हित होता है। ऐसे में BCCI का यह फैसला प्रशंसनीय और ज़िम्मेदाराना माना जा रहा है।
