“खेत में रास्ता बना रहा था किसान, अचानक आया करंट और हो गई दर्दनाक मौत – जानिए पूरा मामला”

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान अपने खेत में हार्वेस्टर के लिए रास्ता बना रहा था और उसी दौरान वहां पड़े बिजली के तार को हटाने की कोशिश करने लगा।

जानकारी के अनुसार, केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चनागांव निवासी 65 वर्षीय जयराम नेताम खेत में धान मिंजाई के लिए हार्वेस्टर ले जाने हेतु रास्ता बना रहे थे। रास्ते में एक पुराना बिजली का तार खेत की मेड़ पर पड़ा हुआ था, जिसे हटाने की कोशिश करते वक्त अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई और किसान करंट की चपेट में आ गया।

किसान की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव पास के ही एक अन्य खेत में पड़ा मिला, जिसे देख स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और बिजली विभाग से भी इस लापरवाही को लेकर जवाब मांगा जा सकता है। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है और ग्रामीणों ने खेतों में बिजली तारों की नियमित जांच की मांग की है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu