कुरूद में बढ़ते अपराध पर बड़ा कदम! आजाद हिन्दु युवा मंच ने थानेदार को सौंपा सख्त ज्ञापन

कुरूद। देशभर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों और अपराधों को लेकर अब कुरूद के युवा भी सतर्क हो गए हैं। शुक्रवार को आज़ाद हिन्दु युवा मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर थाना प्रभारी, कुरूद को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर में बाहरी व्यक्तियों की मुसाफिरी दर्ज कराने की सख्त माँग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि देशभर में लगातार आतंकवाद और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बाहरी बनकर नगर में आकर छुप सकता है। इससे नगर की शांति और सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है। मंच ने साफ तौर पर कहा कि नगर में बाहर से आकर रुकने वाले हर व्यक्ति का मुसाफिरी पंजीकरण अनिवार्य किया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान और निगरानी संभव हो सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में कमलेश चन्द्राकर, अनुराग चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, अनुशासन आमदे, वंश कुमार खत्री, जग्गू नेताम और अक्षत शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने एक सुर में नगर की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की माँग की।

इस पहल को नगरवासियों द्वारा भी सराहना मिल रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे जागरूक प्रयासों से ही नगर में शांति और सुरक्षा बनी रह सकती है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस ज्ञापन पर कितनी जल्दी और सख्ती से कार्रवाई करता है!

Arpa News 36
Author: Arpa News 36