“कुरूद जनपद में विकास राशि को लेकर बवाल! भेदभाव के आरोपों पर कांग्रेस सदस्यों ने किया वॉकआउट”

कुरूद । जनपद पंचायत कुरूद में शुक्रवार को उस वक्त हंगामे के हालात बन गए जब 15वें वित्त आयोग की राशि के लिए आयोजित सामान्य सभा में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस की जनपद सदस्य लिली श्रीवास और बनीता सिन्हा ने सत्तापक्ष पर आरोप लगाया कि वे विपक्षी सदस्यों को वित्तीय कार्य योजना में जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

बैठक का उद्देश्य वर्ष 2025-26 के लिए 15वें वित्त की राशि को लेकर कार्य योजना बनाना था। लेकिन विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सत्तापक्ष के वार्डों को अधिक फंड देने की योजना बनाई जा रही है, जबकि विपक्ष को विकास कार्यों से वंचित रखा जा रहा है।

लिली श्रीवास ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “हम सब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं, फिर ऐसा पक्षपात क्यों? इससे ना सिर्फ लोकतंत्र कमजोर होता है, बल्कि जनता का भी नुकसान होता है।”

नाराज होकर जब दोनों सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया तो माहौल गर्मा गया। इस पर जनपद के सीईओ अमित सेन ने सफाई दी कि फिलहाल राशि का आवंटन नहीं हुआ है, प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। यदि किसी सदस्य को शिकायत है, तो उसका समाधान अधिकारियों से चर्चा के बाद किया जाएगा।

बैठक में जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन, सभापति आनंद यदु, और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu