कुरूद: नवागांव में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, सरपंच और ग्रामीणों पर झूठी शिकायतों से गांव में तनाव!

कुरूदनवागांव (उमरदा) में इन दिनों एक जमीनी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गांव की विकास और समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई ग्रामीण समिति की बैठक में उत्पन्न विवाद अब थाने और सरकारी दफ्तरों तक पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद खासतौर पर बृज साहू और उनकी पत्नी मोतिम साहू द्वारा फैलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण समिति की बैठक दीपा साहू (पति स्व. त्रिभुवन साहू) द्वारा बुलाई गई थी। इस बैठक में बृज साहू (पिता स्व. रायसिंग साहू) का एक जमीन से संबंधित विवाद सामने आया था। बैठक में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता भी कराया गया। हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन बृज साहू ने ग्रामीण समिति, सरपंच और तीन अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

इसके बाद थाना कुरूद द्वारा ग्रामीण समिति के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिससे गांव में नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बृज साहू लगातार थाने, तहसीलदार और एसडीओपी कार्यालयों में शिकायत कर रहे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

तहसीलदार द्वारा जांच के लिए पटवारी को भेजा गया, लेकिन बृज साहू स्वयं घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद ग्रामीण समिति ने गांव में पुनः बैठक आयोजित की और थाना एवं तहसीलदार को लिखित सूचना भी दी। बावजूद इसके, ग्रामीण समिति के 6 लोगों के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कर दी गई। पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर भी शिकायतकर्ता मौके पर नहीं पहुंचा।

वहीं, जब दीपा साहू द्वारा अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया, तो मोतिम साहू (पति बृज साहू) ने काम कर रहे मजदूरों, सरपंच और समिति के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। विवादित दीवार के गिरने पर जब दीपा साहू ने सहमति से दोबारा निर्माण की बात कही, तो मोतिम साहू ने गुस्से में आकर दीवार को लात मारकर पूरी तरह तोड़ दिया।

इस घटनाक्रम से आहत होकर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन थाना कुरूद पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान ग्राम समिति के सुखचैन कंवर, सरपंच टिकेश साहू, योगेश्वर चंद्राकर, शिवकुमार कंवर, गेंद सिंह, हिराधर निर्मलकर, तरुण साहू, राजेंद्र कुमार, संतराम, कुलेश्वर, दीपक, रोहित, रमेश कँवर, अहिमान चंद्राकर, रमेश साहू, केशवराम साहू और दीपा साहू समेत कई लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और गांव के शांति-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु उचित कार्यवाही की जाए।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36