कुरुद । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कुरुद का पुनर्गठन और निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव में खास बात यह रही कि किसी भी पद के लिए मतदान की नौबत नहीं आई, बल्कि सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए। संघ की एकजुटता और आपसी सहमति की मिसाल पेश करते हुए बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा को नया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और संविधानसम्मत
बीआरसीसी सभागार कुरुद में आयोजित बैठक की निगरानी में जिलाध्यक्ष नवीन चंद्राकर, संरक्षक वेदनाथ चंद्राकर और निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र दादर ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई। श्री दादर ने बताया कि मतदाता सूची से लेकर दावा-आपत्ति निराकरण जैसी सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गईं, लेकिन एकमत से चयन होने के कारण वोटिंग की ज़रूरत नहीं पड़ी।
संघ के लोकतांत्रिक इतिहास पर चर्चा
पूर्व पदाधिकारी वेदनाथ चंद्राकर ने शिक्षक संघ की स्थापना वर्ष 1970 और उसकी लोकतांत्रिक परंपराओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ सदैव शिक्षकों की आवाज़ बना रहा है और संगठनात्मक मजबूती इसकी पहचान है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
-
अध्यक्ष: कुलेश्वर सिन्हा
-
सचिव: खुमान साहू, हरेंद्र साहू
-
कोषाध्यक्ष: नीरज शुक्ला
-
उपाध्यक्ष: रामदयाल साहू
-
सह-सचिव: हेमंत साहू, माधुरी डड़सेना
-
कार्यकारिणी सदस्य: विनीता साहू, मिथलेश साहू, जयंत साहू, अशोक निर्मलकर, रामकृष्ण सिन्हा, लेकेश्वरी साहू, नंदकुमार हिरवानी, ओम प्रकाश साहू
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा ने सभी शिक्षकों और पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वे संगठन के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
उपस्थिति रहीं प्रभावशाली
कार्यक्रम में प्रकाशचंद्र सेन, जुगल किशोर साहू, योगेंद्र चंद्राकर, सरोज साहू, वीरेंद्र साहू, भागवत मांढरे, रमेश कँवर सहित दर्जनों शिक्षक शामिल रहे।
