छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, लेकिन मध्यप्रदेश से अब भी महंगी,

कुरूद। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के तहत शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है। आबकारी विभाग के अनुसार, प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी, जिससे 1000 रुपये की बोतल पर ग्राहकों को 40 रुपये तक की राहत मिलेगी।

हालांकि, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब अब भी महंगी बिकेगी। उदाहरण के तौर पर, बैगपाइपर व्हिस्की मध्यप्रदेश में 1250 रुपये में उपलब्ध है, जबकि छत्तीसगढ़ में इसकी कीमत 1800 रुपये होगी। इसी तरह, बीरा ब्रांड की बीयर और मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

थोक खरीद के लिए रेट ऑफर जारी
आबकारी विभाग ने थोक में शराब की खरीद सुनिश्चित करने के लिए 20 मार्च को रेट ऑफर खोला, जिसमें विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।

प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें
नई नीति के तहत प्रदेश में शराब बिक्री के लिए इस साल 67 नई दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।

चुनिंदा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप
आबकारी विभाग के निर्णयों को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि कुछ चुनिंदा कंपनियों की शराब ही खरीदी जा रही है। इसको लेकर विपक्ष और सामाजिक संगठनों द्वारा आपत्ति जताई जा रही है।

नई आबकारी नीति लागू होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि यह उपभोक्ताओं और व्यापारियों पर क्या प्रभाव डालती है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36