हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ और उसकी दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़े ठगी रैकेट का खुलासा किया है। ये महिलाएं अब तक 13 शादियां कर नकदी और जेवर लेकर फरार हो चुकी थीं। हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की है।
शादी के नाम पर युवक को बनाया ठगी का शिकार
मामला हरदोई जिले के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता से जुड़ा है। नीरज अभी तक अविवाहित थे और उनके परिजन शादी को लेकर काफी परेशान थे। इसी बीच, बेहटी चिरागपुर निवासी बाबा प्रमोद के जरिए नीरज की बात शाहाबाद क्षेत्र की एक युवती से करवाई गई। दोनों के बीच करीब एक महीने तक बातचीत होती रही और फिर 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की तारीख तय कर दी गई।
शादी से पहले नीरज ने एक मंदिर में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की ज्वेलरी दुल्हन को पहनाई और उसे लेकर कोर्ट पहुंचे। लेकिन कोर्ट पहुंचने के कुछ देर बाद ही दुल्हन बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। काफी देर इंतजार के बाद जब दुल्हन वापस नहीं लौटी, तब जाकर परिवार को ठगी का एहसास हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
13 शादियों की सच्चाई आई सामने
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ सोनम, उसकी साथी आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कुंडल, 1 नथ और 2750 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब तक 13 शादियां कर इसी तरह से लोगों को ठगा है। गिरोह का सरगना प्रमोद रिश्ते तय करवाने का काम करता था, जबकि आशा और अनीता को दुल्हन की मौसी और मां बनाकर पेश किया जाता था।
पुलिस की सक्रियता से हुआ खुलासा
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई थीं। लगातार दबिश देकर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, इसी तरह की एक घटना 5 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। रमपुरा प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार के साथ लिव-इन में रह रही पूजा ने रात में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दो अन्य साथियों की मदद से घर से नगदी और जेवर चुराकर फरार हो गई थी।
