नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने भखारा में किया निरीक्षण, समस्याओं के समाधान हेतु दिए निर्देश

भखारा। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने भखारा के विभिन्न वार्डों और निर्माणाधीन स्थलों का दौरा कर वहां की मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब, बाजार हॉट, मुक्तिधाम, प्लांटेशन ऑक्सिजोन, भठेली-रामपुर रोड पानी टंकी, शीतला तालाब, कॉम्प्लेक्स हेतु प्रस्तावित स्थान, निर्माणाधीन पानी टंकी, मुक्तिधाम भठेली और ट्रेचिंग ग्राउंड का जायजा लिया।

सुबह के समय नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने विभिन्न वार्डों की गलियों का भी दौरा किया और वहां की समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होंने नगर पंचायत के सीएमओ, इंजीनियर सहित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और वार्डों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। मुक्तिधाम में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जहां जेसीबी की सहायता से सफाई कार्य किया गया और मिट्टी भराई का कार्य भी प्रारंभ हो गया।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने पेयजल समस्या, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और जनजागरूकता से ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने नगरवासियों से “मोर नगर, मोर जिम्मेदारी” अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की, ताकि भखारा-भठेली को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सके।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरख जैन पप्पू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विष्णु साहू, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, इंजीनियर एस.के. गुप्ता, पार्षद हितेंद्र साहू, भूपेंद्र यादव, छबि लाल निर्मलकर, डुमेंद्र गंगबेल, जितेंद्र साहू, छोटू माल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36