नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक में स्वतंत्रता दिवस व नगर विकास पर अहम निर्णय

कुरुद । नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक में स्वतंत्रता दिवस, पौधरोपण और नगर विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर सहमति दी गई। नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक में पार्षद निधि व अन्य मद से होने वाले कार्यों के लिए निविदा दर को भी मंजूरी दी गई। इस बैठक में 15 अगस्त की तैयारी, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, और महिलाओं के माध्यम से वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में उठे 10 अहम मुद्दे

सोमवार को अध्यक्ष कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अध्यक्षता में हुई नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक में 10 बिंदुओं वाले नगर विकास एजेन्डा पर विचार हुआ। इनमें प्रमुख रूप से:

  • 15 अगस्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए व्यय स्वीकृति

  • वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाड़ी भवन निविदा स्वीकृति

  • महिलाओं के माध्यम से वृक्षारोपण एवं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी

  • छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों की स्वीकृति

  • पार्षद निधि से होने वाले कार्यों का अनुमोदन

पौधरोपण को लेकर विशेष पहल

बैठक में निर्णय लिया गया कि वृक्षारोपण का कार्य महिलाओं के माध्यम से कराया जाएगा और इसकी साल भर देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी जाएगी। यह पहल न केवल नगर पंचायत कुरूद के हरित विकास में मदद करेगी, बल्कि महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

इस नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक में उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता, इंजीनियर बीआर सिन्हा, नवीन चन्द्राकर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर विकास में अगला कदम

नगर पंचायत कुरूद अब 15 अगस्त तक सभी तैयारी पूरी करने के साथ-साथ वार्डों में अधूरे विकास कार्य पूरे करने पर ध्यान देगी। साथ ही पार्षद निधि का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

नगर पंचायत कुरूद पीआईसी बैठक ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और नगर विकास योजनाओं में गति लाने का संकल्प लिया है। पौधरोपण से लेकर बुनियादी ढांचे के सुधार तक, यह बैठक नगर की प्रगति की दिशा तय करने में अहम साबित होगी।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu