नगरी में चला जोरदार सफाई अभियान! पार्षदों ने खुद थामी झाड़ू, वार्डवासियों में दिखा उत्साह

नगरी । नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 8 स्थित गौरव पथ पर रविवार को एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षदगण और अधिकारी-कर्मचारी खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे। इस पहल ने स्थानीय लोगों को न केवल हैरान किया, बल्कि सफाई के प्रति उनकी जागरूकता को भी बढ़ाया।

अभियान की शुरुआत बरगद चौक से लेकर कृषि उपज मंडी तक की गई। दोनों ओर झाड़ू लगाते, कचरा उठाते और नालियों की सफाई करते हुए नगर पंचायत के सभी पार्षद, स्वच्छता दीदी और सफाईकर्मी जुटे रहे। विशेष रूप से नाली पर बने अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए और स्लैब पर जमी गंदगी को हटाकर नालियों को साफ किया गया।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियानों से लोगों में साफ-सफाई के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है। गौरव पथ को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील भी लोगों ने की।

नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘स्वच्छ छत्तीसगढ़’ अभियान से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि महीने में दो बार विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के मुख्य स्थानों को साफ-सुथरा रखने का प्रयास किया जा रहा है। माता तालाब, गांधी सागर तालाब के बाद अब गौरव पथ की सफाई इसी श्रृंखला का हिस्सा है।

अभियान में सभापति अश्विनी निषाद, पार्षद शंकर देव, अलका किरण साव, जयंती साहू, राजा पवार, अंबिका ध्रुव, असकरण पटेल, चेलेश्वरी साहू, मिक्की गुप्ता, नरेश पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी शामिल रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, सब इंजीनियर परमेश ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, दीपक साहू सहित पूरी टीम ने इस सफाई अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu