नगरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झीरम घाटी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और संविधान की रक्षा का संकल्प लेने के लिए “संविधान बचाओ यात्रा” का आयोजन नगरी के शहीद चौक से किया गया। यह रैली सिहावा विधानसभा की विधायक अंबिका मरकाम के नेतृत्व में विधायक कार्यालय से शुरू होकर बजरंग चौक तक पहुँची।
रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते हुए संविधान और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने कहा, “झीरम घाटी की यह शहादत केवल कांग्रेस की नहीं, पूरे लोकतंत्र की है। हमारा कर्तव्य है कि हम उन बलिदानों को व्यर्थ न जाने दें।”
पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हम सब मिलकर उन वीर सपूतों के सपनों को पूरा करेंगे जिन्होंने अपने प्राण देश सेवा में न्योछावर कर दिए।
पूर्व विधायक अशोक सोम ने कहा, “झीरम की मिट्टी आज भी शहीदों के रक्त से पवित्र है। हमें उनकी राह पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाना है।”
इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसजन, महिला मोर्चा, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने सहभागिता निभाई। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और संविधान की रक्षा हेतु संघर्ष का संकल्प लिया।
