नगरी स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई गहन समीक्षा

नगरी, 30 जून। नगरी स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन सिविल अस्पताल नगरी में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विकासखंड नगरी के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों—केरेगांव, कुकरेल, दुगली, गटृासिल्ली, सांकरा, सिहावा, बेलरगांव और बोराई—की जीवनदीप समिति की साधारण सभा शामिल हुई। बैठक में नगरी स्वास्थ्य समिति की बैठक के तहत आय-व्यय की समीक्षा के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई।

वर्ष 2024-25 और 2025-26 की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति

बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 और अप्रैल 2025 से मई 2025 तक OPD, IPD, प्रसव, लेब टेस्ट और आपातकालीन मामलों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी गई। मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु के मामलों की समीक्षा कर उसके कारणों और भविष्य की रणनीति पर प्रस्तुति दी गई।

बारिश के मौसम में बीमारी से निपटने की रणनीति

मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया और अन्य संचारी रोगों से निपटने के लिए तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आपातकालीन सेवाओं को 24×7 संचालित करने हेतु इन्वर्टर और प्रकाश व्यवस्था के सुझाव दिए गए।

सुरक्षा व्यवस्था और आधारभूत ढांचे पर जोर

नगरी स्वास्थ्य समिति की बैठक में PHC भवनों की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्टाफ की कमी वाले केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड के क्लेम को अधिक बढ़ाने की बात कही गई ताकि प्राप्त आय के अनुसार मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मिशन से संबंधित जानकारी पढ़ें

मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता

डॉ. अरुण कुमार नेताम (खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी) ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की गहन समीक्षा की और निदान के लिए जरूरी कदमों पर सुझाव दिए। वहीं हितेन्द्र कुमार साहू (बीपीएम नगरी) ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति पर रिपोर्ट पेश की।

पूर्व की बैठक रिपोर्ट देखें

सभी संबंधित विभागों की भागीदारी

एल.आर. नागेश (बीईटीओ) ने संचारी रोगों की तैयारियों पर बात रखी। ग्राम पंचायत सरपंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स और सुपरवाइजर ने भी अपनी-अपनी पीएचसी की प्रगति रिपोर्ट दी।

नगरी स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, प्रसव सेवाओं में सुधार, और वर्षा ऋतु में बीमारियों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति तैयार की गई। यह बैठक क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगी।

 

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu