लाहौर | आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर के अहम मुकाबले में आज पाकिस्तान महिला टीम का सामना वेस्टइंडीज महिला टीम से हो रहा है। लाहौर में खेले जा रहे इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
अब तक टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं, वहीं वेस्टइंडीज को अपने पहले ही मैच में स्कॉटलैंड से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम आज जोरदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरी है।
पाकिस्तान महिला टीम की प्लेइंग XI:
गुल फिरोज़ा, मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा आमीन, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज़, फातिमा सना (कप्तान), रमीम शमीम, डायना बेग, सादिया इक़बाल, नशरा संधू
वेस्टइंडीज महिला टीम की प्लेइंग XI:
हैली मैथ्यूज़ (कप्तान), ज़ायडा जेम्स, शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), स्टेफनी टेलर, चिनेल हेनरी, शबिका गजनाबी, जानीलिया ग्लासगो, आलिया एलिन, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरक, अश्मिनी मुनीसर
पाकिस्तान की नजर इस मुकाबले को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी, जबकि वेस्टइंडीज़ आज हर हाल में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। मैच से जुड़ी हर अपडेट और लाइव स्कोर के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।







