कमार जनजाति की किस्मत बदली! अब गांव तक दौड़ रही हैं गाड़ियां, पक्की सड़कों ने खोले विकास के रास्ते

धमतरी — छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचलों में रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति “कमार” की बस्तियों तक अब विकास की गूंज सुनाई दे रही है। जहां पहले बारिश में कीचड़ भरी पगडंडियां और एम्बुलेंस की राह देखती आंखें आम थीं, वहीं अब वहां पक्की सड़कों पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ रही हैं।

यह बदलाव प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसके तहत जिले में दो चरणों में कुल 36 पक्की सड़कों के निर्माण के लिए ₹43.31 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इनमें से 7 सड़कें बनकर तैयार हो चुकी हैं और बाकी पर तेजी से काम जारी है।

क्या बदल गया है?
  • एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ियां अब आसानी से गांव तक पहुंच रही हैं

  • बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना आसान हो गया है

  • बाजार से जरूरत की चीजें लाना अब कोई मुश्किल नहीं

  • सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गांवों तक पहुंचने लगा है

कमार समाज के प्रमुख बुधलाल कमार ने बताया कि अब गांव में रास्ते अच्छे हो गए हैं, जिससे उनका समाज मुख्यधारा से जुड़ने लगा है। उन्होंने इस बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu