“आतंकियों को मिलेगी ऐसी सजा जो सपने में भी न सोची हो!” PM मोदी का बड़ा ऐलान मन की बात में

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस नृशंस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो उनकी कल्पना से भी परे होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत की सुरक्षा से खेलने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने अपनी कायरता का परिचय दिया है, लेकिन उन्हें जल्द ही अपने कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

मधुबनी में अंग्रेजी में दी सख्त चेतावनी

‘मन की बात’ से पहले बिहार के मधुबनी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक असाधारण कदम उठाते हुए हिंदी के बजाय अंग्रेजी में भाषण दिया। इसका मकसद था – दुनिया भर में भारत का स्पष्ट और सख्त संदेश पहुंचाना। प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवादियों और उनके समर्थकों को दुनिया के किसी भी कोने में छिपने नहीं दिया जाएगा। हम उन्हें न्याय के कटघरे तक लेकर आएंगे।”

मोदी जी की यह कड़ी चेतावनी भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को और मजबूत बनाती है और यह साफ संदेश देती है कि भारत अब किसी भी आतंकवादी हमले को हल्के में नहीं लेने वाला।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu