“272 गर्भवती माताओं की हुई मुफ्त जांच: नगरी में मना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन दिवस”

धमतरी । जिले के विकासखंड नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी पहल देखने को मिली। यहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन दिवस के तहत सभी 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 2 सिविल अस्पतालों में विशेष जांच शिविर आयोजित किए गए।

इस दौरान क्षेत्र की 272 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 72 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को विशेष निगरानी में रखा गया। प्रशिक्षित चिकित्सकों और विशेषज्ञों की मौजूदगी ने इस आयोजन को सफल और भरोसेमंद बनाया।

इस मौके पर राज्य, जिला और विकासखंड के अधिकारियों ने भी सभी केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिविल अस्पताल नगरी में विशेष निरीक्षण हेतु पहुंचे डॉ. तनुप्रिया सिंह और डॉ. स्निग्धा पटनायक (स्टेट कंसल्टेंट) ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि बजट उपलब्ध हो, तो हितग्राहियों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था और स्टाफ का नियमित उन्मुखीकरण (Training) किया जाना चाहिए।

डॉ. अरुण कुमार नेताम, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, ने आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधनों के अनुसार इन सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हर महीने 9 और 24 तारीख को यह दिवस मनाया जाता है, जिसमें निशुल्क जांच, उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu