अब नहीं टपकेगी छत: पीएम आवास योजना के तहत संतु को मिला नया घर, CM विष्णुदेव साय ने कराया गृह प्रवेश

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बुधवार को जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बने एक नए मकान की चाबी हितग्राही श्री संतु चक्रेस को सौंपी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वयं संतु का गृह प्रवेश करवाकर उन्हें नए घर की सौगात दी।

संतु चक्रेस ने बताया कि पहले वह कच्चे मकान में रहते थे, जिससे बरसात और गर्मी के दिनों में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब पक्का घर मिलने से उन्हें राहत मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार जताते हुए कहा, “अब मन में कोई डर नहीं, हमारे बच्चे भी सुरक्षित हैं।”

मुख्यमंत्री ने संतु और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को गरिमामयी जीवन जीने का अधिकार मिल रहा है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर जरूरतमंद को छत मिल सके।

मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्राम दोकड़ा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu