सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे प्रशांत बजाज, बोले- ‘‘सपने के सच होने जैसा’’

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म ‘जाट’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में गुवाहाटी के अभिनेता प्रशांत बजाज भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। प्रशांत ने फिल्म में अपनी भूमिका को बेहद खास और अलग बताया है और कहा कि यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

फिल्म में खास भूमिका निभा रहे हैं प्रशांत बजाज

प्रशांत बजाज ने अपने किरदार को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस फिल्म में मेरी भूमिका एकदम हटकर है। मुझे किरदार के लुक में ढलने में करीब 2 घंटे लगते थे।’’ उन्होंने फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘यह गोपी सर की एक बेहतरीन कोशिश है।’’

ऐसे मिला फिल्म में मौका

फिल्म में अपनी कास्टिंग प्रक्रिया के बारे में बताते हुए प्रशांत ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र जय प्रकाश के माध्यम से निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी से मिला। हमने फिल्म में एक भूमिका के बारे में चर्चा की और कुछ समय बाद उन्होंने मुझे ‘जाट’ में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए चुन लिया।’’

सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करना ‘सपने के सच होने’ जैसा

प्रशांत ने सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अनुभव को सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इस उम्र में भी सनी सर हर रोज़ 2 घंटे वर्कआउट करते हैं, जो मुझे बहुत प्रेरित करता है। रणदीप भाई सेट पर सभी का ध्यान रखते हैं और चीजों को सहज बना देते हैं।’’

एक्शन सीन्स और चुनौतियां

प्रशांत ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन सनी देओल और एक्शन टीम ने उनकी पूरी मदद की। उन्होंने यह भी कहा कि गोपीचंद मालिनेनी जैसे निर्देशक जानते हैं कि किसी अभिनेता से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाया जाए।

‘जाट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं प्रशांत

प्रशांत फिल्म की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने करियर के लिए जैकपॉट मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनौतीपूर्ण और ग्रे शेड किरदार निभाना चाहता हूं, जिन्हें दर्शक हमेशा याद रखें।’’

फिल्म ‘जाट’ में प्रशांत बजाज के साथ-साथ सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म एक दमदार एक्शन-ड्रामा होगी, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36