“जाति जनगणना पर केंद्र की हामी के बाद कांग्रेसियों ने किया राहुल गांधी का दुग्धाभिषेक – बोले, यह सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक जीत!”

कुरुद । केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की सहमति देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने इसे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत बताया और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए कुरुद कांग्रेस भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तस्वीर पर दुग्धाभिषेक कर उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर पीसीसी सचिव तारणी नीलम चंद्राकर ने कहा, “राहुल गांधी ने ‘जितनी हिस्सेदारी, उतनी भागीदारी’ का नारा देकर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को उनकी ताकत का एहसास कराया। उनके निरंतर प्रयासों और जनजागरण के कारण सरकार को यह कदम उठाना पड़ा।”

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि जाति जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वर्षों से सड़क से संसद तक संघर्ष किया है, और अब इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। वहीं, युकां अध्यक्ष एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा, “राहुल गांधी का यह संघर्ष सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में बड़ा कदम है। इससे वंचित वर्गों को उनका हक मिलेगा।”

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रहलाद चंद्राकर, राजकुमारी दीवान, रमेश्वर साहू, रमेश पांडेय, अर्जुन ध्रुव, इंद्रजीत दिग्वा, उमेश साहू, संतोष प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu