भखारा। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भखारा में जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने आज बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति और शराब की दुकानों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और विधायक अजय चंद्राकर के पुतले जलाकर विरोध जताया।
👉 कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू बोले: “मोदी गारंटी और विष्णु सुशासन सिर्फ दिखावा है”
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने तीखा हमला करते हुए कहा,
“डबल इंजन की सरकार जनहित के हर मोर्चे पर फेल है। मोदी गारंटी और विष्णु का सुशासन कहकर जनता को धोखा दिया गया है। भाजपा सरकार ने अपने ही वादों को 10 सालों में पूरा नहीं किया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने शराबबंदी का वादा कर सत्ता हासिल की, लेकिन अब शराब दुकानों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है।
“अब तो घर के कार्यक्रमों में भी शराब परोसने का लाइसेंस दिया जा रहा है। क्या यही है सुशासन?”
![]()
👉 दुर्ग कांड पर उठाए सवाल, रामराज्य पर भी कटाक्ष
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री होमेंद्र साहू ने दुर्ग की घटना को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा,
“राम के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार में रामनवमी के दिन 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या हो जाना क्या यही है भाजपा का रामराज्य?”
इस प्रदर्शन में संतोषी निषाद, बिट्टू गौर, मेघनाथ साहू, भानु गायकवाड, रामचंद्र साहू, महेंद्र साहू, गैद लाल साहू, गिरिराज मार्कण्डेय, सौरभ पाल, रविंद्र सेन, एवन साहू, मनोज साहू, लेखराम यादव, केशु साहू, नुकेश साहू, जय राम बंजारे, प्रशांत रात्रे, गीतांजली साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
