कुरुद। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह का 24 मई की सुबह 9 बजे कुरुद में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ उनका ज़ोरदार अभिनंदन किया। इस ऐतिहासिक आगमन से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा देखने को मिली।
सांसद संजय सिंह 23 मई की रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे 9 बजे रवाना होकर 9:30 बजे कुरुद पहुंचे। कुरुद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर अपनी एकजुटता और समर्पण का परिचय दिया।
कार्यक्रम में संजय सिंह ने चरमुड़िया की सरपंच श्रीमती नीतू तोड़ेकार को बधाई दी और धमतरी जिला अध्यक्ष विनोद सचदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में मजबूती से खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ईमानदारी और विकास का प्रतीक है। जैसे दिल्ली में बदलाव हुआ, वैसा ही छत्तीसगढ़ में भी होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देगी। कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा और युवाओं को उनके छात्र जीवन की समस्याओं से राहत दिलाई जाएगी।
कुरुद से रवाना होकर सांसद संजय सिंह सिहावा अंचल के उमरादेहान गांव (कोहाबाहर) के लिए रवाना हुए, जहां वे डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे और समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे।
इस दौरे में उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे जिनमें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश महासचिव वददू आलम, संगठन महासचिव जसबीर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी और संगठन मंत्री तेजेंद्र तोड़ेकर और चरमुड़िया सरपंच नीतू तोड़ेकर आदि शामिल थे ।
धमतरी जिले के जिलाध्यक्ष विनोद सचदेव ने बताया कि सांसद जी के आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और पार्टी अब गांव-गांव तक अपनी पहुंच बनाकर जनसेवा के लिए काम करेगी।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सांसद संजय सिंह के इस दौरे से छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को नई ऊर्जा मिली है और आने वाले समय में पार्टी की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।
