सिंधौरी कला में स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, सरपंच दुलार साहू की अहम भूमिका

सिंधौरी कला । ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में स्वच्छ भारत अभियान और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक व्यापक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम सरपंच श्री दुलार साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं सहित ग्राम की सभी प्रमुख समितियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और “अरपा पैरी के धार” गीत के साथ हुई, जिसने माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। सरपंच दुलार साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता और नशा मुक्ति को ग्राम विकास की नींव बताया। उन्होंने कहा कि “सिर्फ अभियान नहीं, यह हमारी दिनचर्या बननी चाहिए। गांव का हर नागरिक स्वच्छता को अपनाए और नशे से दूर रहे, यही सच्ची देश सेवा है।”

स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कूड़े-कचरे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और कूड़ा प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों पर जानकारी दी। पूर्व सरपंच भीखम यादव ने ‘निर्मल ग्राम’ पुरस्कार की ऐतिहासिक उपलब्धि साझा की। पुलिस निरीक्षक श्री नंदजी ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और ग्राम सचिव कन्हैया साहू ने बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर पालकों को जागरूक करने पर जोर दिया।

पूर्व प्रधानपाठक जगजीवन मिश्रा ने नशा त्यागने की प्रेरणा दी, जबकि पंच सरस्वती साहू ने स्वच्छता पर आधारित कविता से लोगों को प्रभावित किया और सड़क, तालाब, नाली में कचरा न फेंकने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन गुलाबचंद साहू ने शायराना अंदाज़ में किया, जिससे वातावरण में उत्साह बना रहा।
इस कार्यक्रम में शिक्षा निगरानी समिति, स्वच्छता समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास समिति, ग्राम संगठन समिति, स्व-सहायता समूह, मितानिनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सरपंच दुलार साहू की सतत प्रेरणा, नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के चलते यह आयोजन सफल रहा और गांव में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति को लेकर एक नई चेतना का संचार हुआ।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36