बर्खास्त बीएड शिक्षकों का आंदोलन जारी, खून से खत लिखकर मांगा न्याय

रायपुर। बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के आंदोलन को 97 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने अब खून से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले बीएड सहायक शिक्षकों ने रायपुर के धरनास्थल पर अपना आंदोलन शुरू किया था, लेकिन चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद इसे समाप्त करा दिया गया था। आचार संहिता खत्म होते ही शिक्षकों ने एक बार फिर अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अब, लगातार 97 दिनों से जारी इस आंदोलन में शिक्षकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा, “97 दिन हो गए, न्याय की उम्मीद में सभी सहायक शिक्षक सड़क पर हैं।”

शिक्षकों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह खून केवल पत्र तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बड़े आंदोलन की चिंगारी बनेगा।

बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अपनी समायोजन की मांग को लेकर अडिग हैं और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कैसे होता है

Arpa News 36
Author: Arpa News 36