कुरूद। श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कुरूद नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत प्राचीन श्रीराम मंदिर से हुई, जहां पहले दशरथनंदन भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
शोभायात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर चंडी मंदिर, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते हुए पुनः चंडी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान माहौल पूरी तरह राममय नजर आया। जय श्रीराम के नारों से गूंजता नगर, भगवा ध्वज लहराते युवाओं की टोली, धूमाल की गूंजती धुन और डीजे सरगम की मधुर तालों पर थिरकते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता था।
इस भव्य शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्रीराम दरबार की झांकी रही, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मोहक व भावपूर्ण प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। झांकी की सुंदर साज-सज्जा, रंग-बिरंगी लाइटिंग और एक से बढ़कर एक झालर तथा आतिशबाजी ने माहौल को पूरी तरह दिव्य बना दिया।
नगर के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों द्वारा शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, युवाजन और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
