कुरुद में मंगल पांडे की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, देशभक्ति का संकल्प लिया गया

कुरुद। नगर पंचायत कुरुद में आजादी के अग्रदूत अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर के सुपर मार्केट के सामने स्थित मंगल पांडे की आदमकद प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चन्द्राकर, भाजपा पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि मंगल पांडे ने जिस साहस के साथ अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसे अमर बलिदानियों के कारण ही हमें आजादी मिली, और हम सभी को चाहिए कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करें।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, पार्षद महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, राजकुमारी ध्रुव, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, सुनील चन्द्राकर, महेश सिन्हा, रामेश्वर ध्रुव, किशोर यादव, कमल शर्मा, चुनमुन, सुरेखा चन्द्राकर, खिलेन्द्र देवांगन, धनेश बैस, नरेन्द्र सोनी, भूपेन्द्र छोटू, खेमराज सिन्हा, पंकज केला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराया और यह संकल्प लिया कि वे समाज और देशहित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36