छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, कई लोगों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का सिलसिला जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले चार दिनों में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

रविवार को कोरबा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। इसी तरह बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और कोंडागांव में भी वज्रपात से तीन अन्य लोगों की जान चली गई।

आंधी-तूफान से भारी नुकसान
कोरबा में तेज आंधी के कारण राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 6 अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव के चलते प्रदेश में अचानक मौसम बदला है। रायपुर के आउटर इलाकों और दुर्ग में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में रायगढ़ जिले के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। प्रदेश के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बेमौसम बारिश और वज्रपात से हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षित स्थानों पर रहने और खराब मौसम के दौरान खुले में न जाने की अपील की है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36