CM विष्णु देव साय ने जंगल में लगाई चौपाल, बांस की टोकरी खरीदकर किया कमार परिवार को खुश – दिया 700 रुपए नकद!

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों गांव-गांव जाकर शासकीय योजनाओं की हकीकत जान रहे हैं। आज उन्होंने अपने दौरे में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के छोटे से गांव बल्दाकछार में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर लोगों से सीधी बात की।

गांव के बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई, जहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इसके बाद वे कमार जनजाति की बस्ती पहुंचे, जो बांस से पारंपरिक समान बनाकर अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां कुलेश्वरी कमार के घर जाकर देखा कि कैसे उनका परिवार हाथ से बांस के पर्रा, धुकना और सुपा जैसे घरेलू समान बनाता है। जब उन्होंने इनकी कीमत पूछी, तो बताया गया कि सभी चीज़ें मिलाकर कुल 600 रुपए की हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय को ये हस्तशिल्प इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिना देर किए ये चीजें अपनी फैमिली में होने वाली शादी के लिए खरीद लीं। उन्होंने 600 रुपए का बिल बनने पर कुलेश्वरी कमार को 700 रुपए दिए और मुस्कुराते हुए कहा, “आपका काम बहुत अच्छा है, ऐसे ही मेहनत करते रहिए।”

मुख्यमंत्री के इस व्यवहार ने गांववालों का दिल जीत लिया। कमार बस्ती के लोगों ने कहा कि किसी मुख्यमंत्री को इतने पास से देखना और बातचीत करना उनके लिए पहली बार का अनुभव था।

इस दौरे से ये साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री श्री साय सिर्फ योजनाओं की समीक्षा नहीं कर रहे, बल्कि जनता से सीधा जुड़ाव बना रहे हैं और उनकी मेहनत को पहचान भी दे रहे हैं।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu